जगदलपुर बस स्टैंड से गांजा तस्करी करते दो युवकों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

20.495 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, अनुमानित कीमत 2.05 लाख रुपए
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं, जिनके कब्जे से 20.495 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमल के मार्गदर्शन में थाना बोधघाट की टीम ने यह कार्रवाई की।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक कुमार (26 वर्ष) और अरविंद कुमार (20 वर्ष) को बस स्टैंड स्थित शुलभ शौचालय के पास से पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के पिट्ठू बैग से गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और गांजा परिवहन करना स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(C) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उसेंडी, सतीश श्रीवास्तव, सुजाता नायडू, गोदावरी नागवशी सहित प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बस्तर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनकी सतर्कता और सख्ती लगातार जारी है।