आस्था और परंपरा का संगम : 08 अप्रैल को बेड़ागांव में माता हिंगलाजिन मंडई का होगा भव्य आयोजन

Ro. No. :- 13171/10

बैंस और राजपरिवार के सान्निध्य में माता मंडई, देवी को अर्पित होगा ऐतिहासिक पीतल घंटा

जगदलपुर। बस्तर विकास आदिवासी क्षेत्र प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने अपने परिवारजनों और कार्यकर्ताओं के साथ बेड़ागांव स्थित माता हिंगलाजिन के दरबार में पहुँचकर पूजन-अर्चन किया और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनके साथ सुश्री श्याम कुमारी उसेंडी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि कल, 08 अप्रैल को बेड़ागांव में माता हिंगलाजिन की वार्षिक मंडई का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर जैतगिरी परगना के 20 गांवों के देवी-देवता, पुजारीगण, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और राजपरिवार के सदस्य शामिल होंगे। आयोजन में बस्तर स्टेट की राजमाता श्रीमती कृष्णा कुमारी देवी भंजदेव भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी और ठाकुर जितेंद्र सिंह बैस द्वारा प्रदत्त 108 किलो वजनी पीतल के घंटे को देवी मां को अर्पित करेंगी।

रियासत काल से ही बेड़ागांव स्थित माता हिंगलाजिन के मूल मंदिर से बैंस परिवार, राजगुरु परिवार, जमींदार परिवार, कुंवर परिवार, राजपरिवार, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का गहरा जुड़ाव रहा है। इस ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

नव दिवसीय अनुष्ठान के समापन अवसर पर रात्रि में पारंपरिक भतरा नाट का मंचन किया जाएगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

इस पुण्य अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में श्री सतेंद्र सिंह बैस एवं श्रीमती स्नेहलता बैस (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) उपस्थित रहेंगे। उनके साथ ठाकुर अजय सिंह बैस, सुश्री ललिता कश्यप (जिला पंचायत सदस्य), श्री लखन कश्यप (सरपंच), श्री अनिल सिंह बैस, भगवान सिंह बैस (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), प्रदीप सिंह बैस, श्री संतोष सिंह बैस, रोहित सिंह बैस सहित अनेक गणमान्यजन भी आयोजन में भाग लेंगे।

इसके अतिरिक्त, आयोजन को सफल बनाने में पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयभान सिंह राठौर, पूर्व मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री डी पी देवांगन, जे महेंद्रकांत ज्वेलर्स के श्री परेश राव, दाऊ मिल दीपक अग्रवाल, श्री राकेश विष्णु, श्री राहुल जैन, किशन सेठिया, भरत देवांगन, सुदराम सेठिया तथा अर्जुन पुजारी परिवार का भी विशेष योगदान रहा है।
पूरे क्षेत्र में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!