उत्कल समाज बस्तर संभाग के सर्वांगीण विकास हेतु उत्कल एकता पैनल मैदान में “उगता सूरज” पर मुहर लगाने की अपील

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। उत्कल समाज के सर्वांगीण विकास और संगठनात्मक मजबूती को लक्ष्य बनाकर उत्कल एकता पैनल के उम्मीदवार आगामी चुनाव में “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतर चुके हैं। पैनल ने समाज के मतदाताओं से अपील की है कि वे “उगता सूरज” पर मुहर लगाकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में..

पैनल से अध्यक्ष पद हेतु राजेश दास, उपाध्यक्ष पद के लिए मथुरा प्रसाद तिवारी और मनोज दास पटनाईक, सचिव पद के लिए सुमित महापात्र, कोषाध्यक्ष के लिए मनोज महाजन, सांस्कृतिक सचिव के लिए मनीष श्रीवास्तव, संगठन सचिव के लिए राकेश नंद और कार्यालय सचिव के लिए अच्युत सामंत प्रत्याशी हैं।

घोषणापत्र के प्रमुख बिंदु

पैनल ने अपने घोषणापत्र में समाज के युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण, पारदर्शी कार्यप्रणाली, नई समिति के नियमावली संशोधन, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों के नियमित आयोजन सहित कुल 12 प्रमुख वादों को शामिल किया है। साथ ही समाज के भीतर समरसता और संगठन में पारदर्शिता बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया है।

मतदान की तिथि

मतदान दिनांक 13 अप्रैल 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।

पैनल के प्रत्याशियों ने सभी समाजबंधुओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करते हुए “उगता सूरज” चिन्ह पर वोट देने और उत्कल समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!