प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल को दी बधाई, प्रधानमंत्री का विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

सीजीटाइम्स। 15 जनवरी 2019

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सवेरे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल (माना) पहुुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल को उनके नेतृत्व में बनी नई सरकार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश में बघेल के नेतृत्व मे नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली से ओड़िशा जाने के दौरान विशेष विमान से सुबह राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे थे और संक्षिप्त प्रवास के बाद यहां से भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा बलांगीर (ओड़िशा) के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री दोपहर को हेलीकॉप्टर से रायपुर आकर यहां से विशेष विमान द्वारा त्रिवेन्द्रम (केरल) के लिए रवाना होेंगे।
माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व राजेश मूणत, मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छावड़ा, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., पुलिस अधीक्षक नीथू कमल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री बघेल को दी बधाई, प्रधानमंत्री का विमानतल पर हुआ आत्मीय स्वागत

  1. 27759 196480Oh my goodness! a great post dude. Thank you Even so I will likely be experiencing problem with ur rss . Dont know why Can not subscribe to it. Will there be any person getting identical rss issue? Anybody who knows kindly respond. Thnkx 568700

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!