सीजीटाइम्स। 24 जनवरी 2019
-
रायगढ़ कलेक्टर ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के हाथों ग्रहण किया पुरस्कार
रायपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ अभियान में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रायगढ़ जिले को उत्कृष्ट जिले के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया हैं। आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के हाथों रायगढ़ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार व पूर्व कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने संयुक्त रूप सेे ग्रहण किया।
रायगढ़ जिले को यह सम्मान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के लिए सम्मान मिला हैं। उल्लेखनीय हैं कि, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट और प्रभावी कार्य के लिए रायगढ़ सहित देश के 25 उत्कृष्ट जिलों का चयन किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस को ’ उज्जवल भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण’ थीम पर मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनसामान्य में बालिका लिंगानुपात के घटते स्तर जैसे सामाजिक मुद्दे पर जनचेतना बढ़ाना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।
रायगढ़ जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत पिछले चार वर्षों से काम हो रहा है। बालिका लिंगानुपात बढ़ाने तथा समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसके लिए प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के तहत आमजनों को जोड़ा गया, जिसके फलस्वरूप जिले में लिंगानुपात वर्ष 2013-14 में 918 प्रति हजार था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 959 प्रति हजार हो गया है।
257585 461560Cool text dude, maintain up the excellent work, just shared this with the mates 305040
674356 540018Really clear web website , thanks for this post. 137993