सीजीटाइम्स। 09 फरवरी 2019
दन्तेवाड़ा। जिले में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियो से लोहा लेने के लिए अंदरूनी इलाको में कई जगह केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की टुकड़िया तैनात की गई है। मगर समय समय पर तैनात जवानों की कम्पनियां ग्रामीणों से मेल मिलाप बढ़ाने के लिए कई तरह सिविक एक्शन प्लान जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुँचते है। दन्तेवाड़ा- किरन्दुल मार्ग में घाट पर तैनात सीआरपीएफ 230 बटालियन के जवानों ने शनिवार को घाट के नीचे बसे आदिवासी गांव नेरली में स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क ग्रामीणों का इलाज किया।
230 बटालियन के कमाण्डेट डब्ल्यू आर जोसुआ द्वारा मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया गया स्वास्थ्य शिविर में सीआरपीएफ के डॉक्टर जगमोहन राव ने ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों को मलेरिया, बुखार सर्दी जुखाम जैसे बीमारियों का परीक्षण कर दवाईयां बांटी। शिविर का लाभ लेने सरपंच समोया के साथ पूरा गांव पहुँचा था।साथ ही सीआरपीएफ 230 के द्वतीय कमान अधिकारी चंद्रशेखर, सजीव टीएम उप कमा0 और जगदीश सिंह सहायक कमांडेंट भी मौजूद रहे।