बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ी में माओवादियों का गढ़ उजागर : जवानों ने ढूँढ निकाली गुफाएँ, जहाँ छिप सकते थे सैकड़ों से ज़्यादा माओवादी

भारी संख्या में खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ और हथियारों से जुड़ी सामग्री भी बरामद
बीजापुर | CG News | Bastar News
बस्तर में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। बीजापुर जिले के क़र्रेगुट्टा (काली पहाड़ी) इलाके में जवानों ने अभियान चलाते हुए ऐसे गुफानुमा ठिकाने खोज निकाले हैं, जहाँ एक हज़ार से ज़्यादा माओवादी एक साथ शरण ले सकते थे।
पिछले 5 दिनों से सुरक्षाबल पहाड़ों, घने जंगलों और नदी-नालों के बीच लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान जवानों को माओवादियों के बनाए कई अड्डे मिले, जिनमें बड़ी संख्या में खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ और हथियारों से जुड़ी सामग्री भी बरामद हुई है।

सबसे खास बात यह रही कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने कई IED (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को भी समय रहते निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवानों की मुस्तैदी और वीरता साफ नज़र आती है।
देखें वीडियो..