कुरंदी मंडई में विधायक किरण देव की गरिमामयी उपस्थिति, बस्तर की परंपरा को किया प्रणाम
माता शीतला से की बस्तर सहित प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरंदी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक वार्षिक मंडई (मेला) का आयोजन पूरे उत्साह और परंपरा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री किरण देव ने विशेष रूप से सहभागिता की।
मंडई के अवसर पर श्री किरण देव ने ग्राम के प्रसिद्ध माता शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ और विशेष रूप से बस्तर अंचल की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और तत्संबंधी विभागों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देश भी दिए।
ग्रामवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्री किरण देव का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कुरंदी की ऐतिहासिक मंडई में शामिल होकर मैं अभिभूत हूं। यहां की संस्कृति, परंपरा और जनभावना बस्तर की आत्मा को प्रतिबिंबित करती है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
इस आयोजन में सरपंच श्रीमती सोनमती देवांगन, उप सरपंच मनोज, प्रकाश दुग्गड़, राजेश ओगले, सुब्रतों विश्वास, संजय विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, गजेन्द्र देवांगन, परसुराम, श्यामवती, लखींधर बधेल, लखसाय, मंगल सेठिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।