टली अनहोनी : तेज़ आंधी में धरमपुरा मार्ग पर गिरा बबूल का डंगाल, यातायात पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से हटा खतरा

जगदलपुर। गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और तूफान ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित किया। दलपत सागर से धरमपुरा मार्ग नवोदय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग में एक बड़ा बबूल का डंगाल सड़क पर आ गिरा, जिससे रात्रि में आने-जाने वालों के लिए गंभीर दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया था।
घटना की सूचना मिलते ही यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई राजकुमार आडिल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से तत्परता दिखाते हुए टहनी को हटाया और मार्ग को साफ कराया।
पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सड़क पर आवागमन फिर से सुचारु हो गया। स्थानीय नागरिकों ने इस मानवीय संवेदनशीलता और सक्रियता के लिए टीम की सराहना की।
यातायात विभाग ने भी आमजन से अपील की है कि आंधी-तूफान के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।