सामाजिक उन्नति के लिए सर्व नाई सेन समाज को एकजुट होना आवश्यक – मनोज ठाकुर

Ro. No. :- 13220/18

जमाल मिल स्थित समाज भवन में हुई बैठक, संगठन और सामाजिक विकास पर हुआ मंथन

जगदलपुर। सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से मंगलवार को सर्व नाई सेन समाज की एक अहम बैठक का आयोजन जमाल मिल के समीप इंडियन गैस एजेंसी के पास स्थित समाज भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बस्तर जिला अध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति की दिशा में ठोस कदम उठाना था। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने विचार व सुझाव साझा किए।

मनोज ठाकुर ने कहा कि समाज की एकजुटता ही सामाजिक उन्नति की नींव है। हमें मिलकर काम करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सशक्त पहचान मिल सके। इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही समाज की जड़ों से जुड़ाव बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर किशन सेन, भास्कर राव, वसंत राव, सियाराम ठाकुर, गणेश ठाकुर, अपना राव, सरोज श्रीवास, कृष्ण ठाकुर, मोनू ठाकुर, बाबू साहब, और राकेश ठाकुर सहित अनेक समाज सदस्य उपस्थित थे।

 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!