जनसेवा से पदसम्मान तक : बस्तर के ‘श्रीनिवास राव मद्दी’ की गौरव यात्रा, संभालेंगे ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पद की कमान

चार निगमों और आयोगों की हुई घोषणा..
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री की मुहर के बाद राज्य सरकार ने चार वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियों से नवाजा है। इन नियुक्तियों के जरिए सरकार ने न सिर्फ संगठनात्मक संतुलन साधा है, बल्कि आने वाले समय के लिए विकास और सुशासन की दिशा भी स्पष्ट की है।
कौन-कौन बने नए चेयरमैन..
- केदारनाथ गुप्ता – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)
वित्तीय क्षेत्र में अनुभव रखने वाले गुप्ता को अपेक्स बैंक की कमान देकर सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का संकेत दिया है। - श्रीनिवास राव मद्दी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे मद्दी को अब ब्रेवरेज निगम की बागडोर सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी न सिर्फ राजस्व संग्रहण बल्कि नीति निर्धारण के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है। - श्रीमती चंद्रकांति वर्मा – उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के हक की आवाज बन चुकीं वर्मा अब आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर सामाजिक समरसता को नई दिशा देंगी। - श्रीमती शालिनी राजपूत – अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की जिम्मेदारी अब शालिनी राजपूत को सौंपी गई है।
राजनीतिक संकेत और भावी रणनीति
इन नियुक्तियों से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली सरकार अब संगठनों में युवा और अनुभवी चेहरों को मिलाकर कार्यक्षमता और राजनीतिक संतुलन दोनों पर फोकस कर रही है।