छत्तीसगढ़
चुनावी चौपाल लगाकर बैदूराम ने मांगा समर्थन


Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। आगामी बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क व निरंतर प्रत्याशियों का दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक दौरा जारी है। जिसमें प्रत्याशियों द्वारा नुक्कड सभा व चौपाल लगाकर सीधे जन-जन से संपर्क साधा जा रहा है। इसी कडी में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप दक्षिण बस्तर के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार के लिये पहुँच रहें हैं।

इस तारतम्य में आज वे सुकमा जिले के तोंगपाल, छिंदगढ़, पाकेला आदि गाँव-कस्बों में नुक्कड़ सभा, बैठक, चुनावी चौपाल लगा कर बैदूराम कश्यप ने आमजन से सीधे जुड़ कर समर्थन मांगा और भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर केन्द्र में सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान सुकमा जिलाध्यक्ष, भाजपा मनोज देव, पूर्व जिला अध्यक्ष लच्छुराम कश्यप, हूंगाराम मरकाम, धनीराम बारसे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।