सीजीटाइम्स। 22 अप्रैल 2019
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत तीसरे चरण में आज मंगलवार 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों के मतदान होगा। इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा तथा जाँजगीर लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी सातों लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज पहचान पत्र के तौर पर लेकर मतदान केन्द्र में जाना होगा। सातों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। निर्वाचन को सफल बनाने के लिए इन मतदान केन्द्रों में 67 हजार 796 मतदानकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस चरण में 617 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सात लोकसभा क्षेत्रों में 288 संगवारी बूथ बनाए गए हैं, जहाँ मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी तथा कर्मचारी महिला होंगी। इसके अलावा तीसरे चरण में कुल 333 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 60 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चरण के कुल मतदान केन्द्रों में से तीन हजार 200 मतदान केन्द्रों से मतदान का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस चरण के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायपुर और बिलासपुर में 25-25, रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चांपा में 15, दुर्ग में 21 और सरगुजा में दस प्रत्याशी मैदान में हैं।
कुल मतदाताओं में से रायपुर लोकसभा के 21 लाख 11 हजार 104, बिलासपुर के 18 लाख 75 हजार 904, रायगढ़ के 17 लाख 31 हजार 655, कोरबा के 15 लाख सात हजार 779, जांजगीर-चांपा के 18 लाख 95 हजार 232, दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 एवं सरगुजा लोकसभा के 16 लाख 53 हजार 283 मतदाता शामिल हैं।
सात लोकसभा क्षेत्रों में से रायपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या दस लाख 71 हजार 921 है वहीं दस लाख 38 हजार 886 महिला मतदाता हैं जबकि तृतीय लिंग के 297 और 16 हजार 931 दिव्यांग मतदाता हैं। बिलासपुर में पुरूष मतदाता नौ लाख 52 हजार 657 हैं, वहीं नौ लाख 23 हजार 156 महिला मतदाता तथा तृतीय लिंग के 91 और 17 हजार 953 दिव्यांग मतदाता हैं।
इसी प्रकार रायगढ़ में आठ लाख 63 हजार 319 पुरूष मतदाता वहीं आठ लाख 68 हजार 308 महिला मतदाता हैं। रायगढ़ में तृतीय लिंग के 28 और 18 हजार 487 दिव्यांग मतदाता हैं। कोरबा में पुरूष मतदाता सात लाख 58 हजार 198 वहीं सात लाख 49 हजार 526 महिला मतदाता हैं। यहाँ तृतीय लिंग के 55 और 15 हजार 817 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके अलावा जांजगीर-चांपा में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 64 हजार 113 है वहीं नौ लाख 31 हजार 94 महिला मतदाता हैं। यहाँ तृतीय लिंग के 25 और 16 हजार 34 दिव्यांग मतदाता हैं।
दुर्ग में नौ लाख 76 हजार 652 पुरूष तथा नौ लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं। दुर्ग में तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं। सरगुजा में पुरूष मतदाता आठ लाख 29 हजार 392 हैं वहीं आठ लाख 24 हजार 421 महिला मतदाता हैं यहाँ तृतीय लिंग के दस और आठ हजार 847 दिव्यांग मतदाता हैं।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
968048 578748This internet site is normally a walk-through you discover the info it suited you about it and didnt know who need to. Glimpse here, and you will definitely discover it. 199483
999995 225742Its hard to discover knowledgeable people on this topic nonetheless you sound like you know what youre talking about! Thanks 68640
726573 303056Thank you for your really excellent info and respond to you. san jose car dealers 842535
327740 704449I enjoy this site, will certainly arrive back. Make confident you carry on writing high quality posts. 552812
756292 904782TeenVogue? Seeking for fashion advice, celebrity buzz or beauty trends? Uncover it all in Teen Vogue 303480
53541 661168You completed certain great points there. I did looking on the subject matter and discovered most persons will go together with your weblog 68048
421393 40132I gotta favorite this internet internet site it seems handy . 211362
758542 221430The most effective and clear News is very significantly imptortant to us. 416378