लोकसभा निर्वाचन के मतगणना की सभी तैयारियां हुई पूर्ण

सीजीटाइम्स। 21 मई 2019
जगदलपुर। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतों की गणना 23 मई को सुबह 8 बजे से की जाएगी। मतगणना प्रेक्षक श्री विक्टर बासिल मेक्वाॅन का जगदलपुर आगमन हो चुका है। डाॅ. तम्बोली ने बताया कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा के मतों की गणना जगदलपुर के धरमपुरा स्थित पाॅलिटेक्निक काॅलेज में की जाएगी। मतगणना हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों को प्रषिक्षित किया जा चुका है तथा 23 मई को सुबह 6 बजे से ही मतगणना स्थल में उपस्थिति के निर्देष दिए गए हैं। इसके साथ ही नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना वहां के जिला मुख्यालयों में की जाएगी।