सिल्वर मेडल किया पक्का, एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु

जकार्ता। एशियन गेम्स के दौरान भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने जापान की अकाने यामागुची को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से हराया। इसके साथ ही सिंधु एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं।

इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी एशियाड के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु से अब गोल्ड मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। फाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर एक चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा। गोल्ड मेडल के लिए यह मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा।

साइना कांस्य से करना पड़ा संतोष, सेमीफाइनल में हारीं

एशियाई खेलों के नौवें दिन भारत की झोली में कांस्य को रूप में पहला मेडल आया। बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने 21-17, 21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की।

इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-10 साइना को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। ताई जू यिंग के खिलाफ साइना की यह लगातार दसवीं हार है। इसके साथ ही एशियाई खेलों में महिलाओं के बैडमिंटन में भारत को पहला व्यक्तिगत पदक मिला है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “सिल्वर मेडल किया पक्का, एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु

  1. 800796 846249Spot on with this write-up, I truly assume this web site needs significantly more consideration. Ill probably be once a lot more to read far much more, thanks for that info. 265320

  2. 778984 281543Hello! Someone in my Facebook group shared this site with us so I came to look it over. Im undoubtedly enjoying the information. Im book-marking and will be tweeting this to my followers! Outstanding blog and superb style and style. 660706

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!