छत्तीसगढ़
बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 02 जुलाई 2019
रविन्द्र मोरला, बीजापुर। आश्रम, अस्पताल, राशन दुकान और हैंड पंप की मांग को लेकर 8 ट्रेक्टर में सवार होकर सैंकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट। आज भी इलाज और पढ़ाई सहित रोजमर्रा की आवश्यकताओं के अभाव से जूझ रहे ग्रामीण, गांव से 18 कि.मी. दूर उसूर जाने को हैं मजबूर। करीब 4000 की आबादी मूलभूत सुविधाओं से है महरूम। उसूर ब्लॉक के मारुडबाका ग्राम पंचायत के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर से मिलने। बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने लगाई कलेक्टर से गुहार।