भाजपाईयों ने दी “अरूण जेटली” को श्रद्धांजली

सीजीटाइम्स। 25 अगस्त 2019

जगदलपुर। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था। जिसके बाद आज दोपहर 02:30 बजे उनका पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यालय जगदलपुर में भी भाजपाइयों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा जेटली के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उपस्थित वरिष्ठों के द्वारा जेटली के जीवन चरित्र से कार्यकर्ताओं अवगत कराया गया।

बता दें कि वह लंबे समय सांस लेने में दिक्कत की वजह से बीमार चल रहे थे। 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर सांसद अरुण जेटली का निधन हुआ। अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे। खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, वह राज्यसभा के सदस्य थे। जेटली के निधन का समाचार पाकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।

श्रद्धांजलि की इस सभा के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री सुभाऊ कश्यप, विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पांडे, लक्ष्मी कश्यप, रूपसिंह मंडावी, रामाश्रय सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी, आलोक अवस्थी, आशुतोष पॉल, संतोष त्रिपाठी, एल. ईश्वर राव, दीप्ति पांडे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

8 thoughts on “भाजपाईयों ने दी “अरूण जेटली” को श्रद्धांजली

  1. 693253 74646Hello! I could have sworn Ive been to this weblog before but soon after browsing through some with the post I realized it is new to me. Anyways, Im undoubtedly happy I discovered it and Ill be book-marking and checking back often! 304624

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!