छत्तीसगढ़
इलाज करने इंद्रावती पार जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों की पलटी नाव, तैरकर बचाई जान


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। इलाज करने इंद्रावती नदी पार जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों की पलटी नाव। तैरकर बचाई अपनी ज़िंदगी। साथ ही बचाई एक और ग्रामीण महिला की जान। लकड़ी के बने पतले से नाव में सवार होकर उफनती इंद्रावती नदी को पार कर इलाज करने जा रहे थे स्वास्थ्य कर्मी। इसी दौरान हुआ हादसा। आये दिन जान जोखिम में डाल स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाते हैं ये स्वास्थ्य कर्मी। बारसूर से भैरमगढ़ के मंगनार और कोसलनार जा रहे थे स्वास्थ्य कर्मी।