दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के दिन मतदान हेतु अवकाश घोषित

दंतेवाड़ा। राज्य शासन द्वारा दंतेवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दिवस 23 सितम्बर सोमवार को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इस महीने की 9 तारीख को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्रमांक 88 दंतेवाड़ा(अजजा) में उप निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि 23 सितम्बर 2019 निर्धारित की गई है। इस दिन उक्त निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा।