

Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। मुखबिरी के शक में माओवादियों ने की दसवीं के छात्र रमेश कुंजाम की हत्या। बताया जा रहा कि अपहरण के बाद 16 सितंबर को जनअदालत लगाकर की गई हत्या। माओवादियों के डर से परिजन और ग्रामीण नहीं पहुंचे पुलिस तक। हत्या के बाद गांव में परिजनों ने शव का कर दिया अंतिम संस्कार। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में दिया वारदात को अंजाम।
जनअदालत लगाकर हत्या की मिली है सूचना। मामले कि, की जा रही पतासाजी।
_दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर