माओवादियों के द्वारा स्कूली छात्र की हत्या का छात्रों ने किया शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर। बीजापुर जिले के अति संवेदनशील ग्राम तिम्मापुर में नक्सलियों द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व 16 वर्ष के स्कूली छात्र “रमेश कुंजाम” को पहले अगवाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। जिसके विरोध में स्थानीय पीजी कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने “रमेश कुंजाम” को मौन धारणकर श्रद्धांजलि दी व नक्सलवाद मुर्दाबाद की तख्ती के साथ शांति पूर्ण विरोध दर्ज किया।

इस दौरान छात्रों ने बताया “नक्सली कहते है कि उनकी लड़ाई सरकार से है, लेकिन एक बार फिर से मासूम छात्र को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया है। जिससे नक्सलियों का अमानवीय चेहरा फिर एक बार सामने आया है। छात्रों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि माओवादियों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समाज मे अशांति फैलाना है।

ज्ञात हो कि मुखबिरी के शक में माओवादियों ने दसवीं के छात्र रमेश कुंजाम की हत्या कर दी थी। अपहरण के बाद 16 सितंबर को जनअदालत लगाकर की गई थी हत्या। जिसके बाद माओवादियों के डर से परिजन और ग्रामीण नहीं पहुंचे पुलिस तक। हत्या के बाद ही गांव में परिजनों ने शव का कर दिया अंतिम संस्कार। माओवादियों ने बासागुड़ा थानाक्षेत्र के तिम्मापुरम गांव में दिया वारदात को अंजाम।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

25 thoughts on “माओवादियों के द्वारा स्कूली छात्र की हत्या का छात्रों ने किया शान्तिपूर्ण विरोध प्रदर्शन

  1. 334890 698166I was seeking at some of your blog posts on this internet site and I believe this internet internet site is real instructive! Maintain posting . 344335

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!