CRPF के जवानों ने पेश की मिसाल, गर्भवती आदिवासी महिला और कुल्हाड़ी के घाव से पीड़ित गंभीर को पहुँचाया जिला-अस्पताल

बीजापुर। CRPF 168 वाहिनी तर्रेम के जवानों ने मार्मिकता व संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। जवानों द्वारा एक गर्भवती महिला और कुल्हाड़ी के घाव से पीड़ित एक अन्य आदिवासी महिला को सुरक्षित व उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर पहुँचाया गया।
बीजापुर जिले के अति संवेदनशील व दुर्गम इलाके के तर्रेम गांव में अचानक एक गर्भवती महिला की गंभीर हालत की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवान तेज चरण रेड्डी, समवाय अधिकारी, प्रभारी तर्रेम कैंम्प 168 वाहिनी के. रि. पु. बल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गर्भवती महिला (Miscarriage Case) को तुरंत तर्रेम गांव से लेकर तर्रेम कैंप लाया गया। CRPF के वाहन से महिलाओं को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुँचाकर उनकी जान बचायी गई।
साथ ही अति माओवादी प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा के कोरसागुड़ा की पटेलपारा निवासी आदिवासी महिला की कुल्हाड़ी से घाव से पीड़ित होने के कारण पैर में “गैंगरीन” के फैलाव को देखते ही समवाय अधिकारी द्वारा तुरंत आर्थिक सहायता देकर महिला को वाहिनी के वाहन से बीजापुर के जिला अस्पताल में भेजकर समाज में सेवा की एक मार्मिक मिसाल पेश की।