राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, बस्तर बना ओवरऑल चैम्पियन

Ro. No. :- 13220/18

जगदलपुर। जगदलपुर में आयोजित चार दिवसीय 19वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबान बस्तर ने दबदबा कायम रखते हुए ओवरआॅल चैम्पियन का खिताब जीता। रविवार को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समापन में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हारने वाले खिलाड़ियों को निराश न होकर और अधिक परिश्रम करने और अपनी कमियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगदलपुर के खेल मैदानों का उन्नयन किया जा रहा है। शीघ्र ही यहां उच्चस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने यहां अपनी खेल प्रतिभाओं का जौहर दिखाने के लिए पहुंचे प्रदेश भर के खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन किया और उत्कृृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही अनुशासन और भाईचारे की भावना को बढ़़ाता है। उन्होंने बेहतर आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की।

महापौर जतीन जायसवाल ने कहा कि हार-जीत का सिलसिला खेल का अभिन्न हिस्सा है। जिन्हें इस प्रतियोगिता मंे सफलता हासिल नहीं हुई, वे निराश न होकर अच्छी तैयारी के साथ फिर से वापसी करें। उन्होंने कहा कि अगली बार यहां खेल के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, इसके लिए 12 करोड़ रुपए की राशि से इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। समापन समारोह में पद्मश्री श्री धर्मपाल सैनी, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

जगदलपुर में आयोजित चार दिवसीय 19वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत नेटबाॅल बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय और दुर्ग तृृतीय स्थान पर रहा। नेटबाॅल बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में रायपुर प्रथम, बस्तर द्वितीय और जांजगीर तृृतीय स्थान पर रहा। डाॅजबाॅल बालक 17 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम, रायपुर द्वितीय और राजनांदगांव तृतीय स्थान, डाॅजबाॅल बालिका 17 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम, रायपुर द्वितीय, कोरिया तृतीय स्थान पर रहा।
एथेलेटिक्स बालक 14 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम और दुर्ग द्वितीय, एथेलेटिक्स बालिका 14 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम और दुर्ग द्वितीय, एथेलेटिक्स बालक 17 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम और दुर्ग द्वितीय, एथेलेटिक्स बालिका 17 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम और दुर्ग द्वितीय, एथेलेटिक्स बालक 19 वर्ष आयुवर्ग में बस्तर प्रथम और दुर्ग द्वितीय, एथेलेटिक्स बालिका 19 वर्ष आयुवर्ग में दुर्ग प्रथम और बस्तर द्वितीय स्थान पर रही। बस्तर को ओवरआॅल चैम्पियनशिप मिला वहीं उपविजेता का खिताब दुर्ग जोन ने जीता।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!