नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा पट्टाधृति अधिकार

राजस्व अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत बस्तर जिले के नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टाधृति अधिकार प्रदान किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा इसकी अवधि को बढ़ाकर 19 नवम्बर 2019 तक कर दी गई है। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बस्तर जिले के सभी नगरीय निकायों में इसकी क्रियान्वयन हेतु प्राधिकृत अधिकारियों तथा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया है। इसके अन्तर्गत नगर पालिका निगम जगदलपुर क्रमांक 1 हेतु प्राधिकृत अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर श्री जी. आर. मरकाम को बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक अधिकारी तहसीलदार जगदलपुर श्री सुन्दर लाल धृत लहरे को बनाया गया है। इसी तरह नगर पालिका निगम जगदलपुर क्रमांक 2 के लिए प्राधिकृत अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा, सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार नजूल जगदलपुर श्री अश्वनी कुमार शर्मा को बनाया गया है। नगर पालिका निगम जगदलपुर क्रमांक 3 के लिए प्राधिकृत अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्र पैकरा एवं सहायक अधिकारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री अर्जुन श्रीवास्तव को बनाया गया है। नगर पालिका निगम जगदलपुर क्रमांक 4 के लिए प्राधिकृत अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती माधुरी सोम एवं सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राहुल गुप्ता को बनाया गया है। नगर पालिका निगम जगदलपुर के लिए नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिका निगम जगदलपुर को बनाया गया है। इसी तरह नगर पंचायत बस्तर के लिए प्राधिकृत अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बस्तर सुश्री दीप्ती गौते एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बस्तर श्री कमल किशोर साहू तथा नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बस्तर को बनाया गया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

2 thoughts on “नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा पट्टाधृति अधिकार

  1. 872643 60860Wonderful beat ! I wish to apprentice whilst you amend your site, how could i subscribe for a weblog site? The account aided me a acceptable deal. I had been just a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept 900424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!