चोलनार ब्लास्ट में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली को नक्सलियाें ने उतारा मौत के घाट, किरन्दुल थानाक्षेत्र के चोलनार की घटना

दंतेवाड़ा। जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर मिली है। आत्मसमर्पित नक्सली ‘पोदिया उर्फ गांधी बड्डे’ की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोदिया अपने लड़के से मिलने चोलनार गांव गया हुआ था। जिस दौरान गांव पहुंचते ही धार-धार हथियार से गला रेत के पोदिया की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी।
ज्ञात हो कि 27 अगस्त को माओवादी जनमिलिशिया सदस्य ‘पोदिया उर्फ गांधी बड्डे’ ने थाना किरन्दुल के द्वारा डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। पोदिया 20 मई को चोलनार मार्ग में माओवादियों द्वारा पुलिस वाहन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था। जिसमें पुलिस के 07 जवान शहीद हुए थे। समर्पण से नाराज माओवादियों ने आज पोदिया को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मामले के जानकारी मिलते ही किरन्दुल फोर्स घटना स्थल की तरफ रवाना हो चुकी है। यह पूरा घटना किरन्दुल थाना क्षेत्र के चोलनार गांव की है। जिसकी एएसपी गोरखनाथ बघेल ने पुष्टि की है।