पूर्व विधायक संतोष बाफना ने 71 हजार की राशि का छ.ग.शासन, जिला प्रशासन व प्रधानमंत्री केयर्स फंड को किया सहयोग

जगदलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायतार्थ जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष बाफना ने आज मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25000/- की धनराशि के साथ ही जिला सहायता कोष के लिए भी अलग से 25000/- का चेक कलेक्ट्रेट पहुॅचकर जिलाधीश डॉ. अय्याज तंबोली को सौंपा। साथ ही प्रधानमंत्री केयर्स फंड में भी 21000/- की धनराशि एनईएफटी के माध्यम से खातें में हस्तांतरित की।

बता दें कि श्री बाफना के द्वारा कुल 71000/- धनराशि का शासन प्रशासन को सहयोग करने के पश्चात् अपने जारी बयान में कहा है कि, कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम में वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं जगदलपुर की जनता के साथ हैं। श्री बाफना ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना जैसी भयंकार बीमारी से निपटने के लिए उम्मीद के मुताबिक जो कदम उठाएं है, आज विश्व के तमाम देश भी इसकी सराहना कर रहे हैं। यह भारतवर्ष आज श्री मोदी जी के नेतृत्व के कारण ही इस बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण कर सका और निश्चित ही ऐसे दृढ़ संकल्प से इस बीमारी को हराकर इस पर हम विजय हासिल कर करेंगे।

इसके साथ ही पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी से अपने जारी बयान के माध्यम से आग्रह किया है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश में संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के निःशुल्क ईलाज के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए जो भी आवश्यक है, उसके लिए सभी तरीके के प्रबंध आपकी निगरानी में ही किए जाएं।

श्री बाफना ने जगदलपुर की जनता से निवेदन किया है कि, भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार जनता की जीवन रक्षा के लिए अपना काम कर रही है, इसलिए हमें भी इस संकट की घड़ी में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “पूर्व विधायक संतोष बाफना ने 71 हजार की राशि का छ.ग.शासन, जिला प्रशासन व प्रधानमंत्री केयर्स फंड को किया सहयोग

  1. 417525 420288We are a group of volunteers and opening a new system in our community. Your web internet site given us with valuable details to function on. Youve done an impressive job and our entire community will probably be grateful to you. 269820

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!