जगदलपुर। बस्तर जिले में किसी व्यक्ति के नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित होने की स्थिति में उसका समुचित ईलाज सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कल 12 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से माॅकड्रील किया जाएगा। इस दौरान जगदलपुर शहर के किसी एक क्षेत्र को चिन्हित कर वहां पर कोरोना के पाॅजेटिव मरीज की उपस्थिति मानते हुए उसे उनके घर से सुरक्षित मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाने एवं उनकी समुचित ईलाज तक की संपूर्ण प्रक्रियाओं का माॅकड्रील किया जाएगा।
माॅकड्रल के दौरान संबंधित क्षेत्र में आवागमन तथा लोगों को चहलकदमी की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने आज 11 अप्रैल को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर पुलिस, स्वास्थ एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को कल होने वाले माॅकड्रील को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देष दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शासकीय मेडिकल काॅलेज एवं महारानी अस्पताल के अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को माॅकड्रील के दौरान एक्टिव सर्विलेंस, एम्बुलेंश आदि सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के सम्पूर्ण प्रोटोकाॅल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। माॅकड्रील के दौरान संबंधित क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। माॅकड्रील के समय संबंधित स्थान पर मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर ने प्रेस के साथियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। इसकी सम्पूर्ण क्रियाकलापों को रेण्डमाइज किया जाएगा। माॅकड्रील के दौरान जो कमियां नजर आएगी उसे सुधार किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को माॅकड्रील के दौरान समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने माॅकड्रील के दौरान सभी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग के अधिकारियों को अपनी-अपनी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अन्तर्गत उन्होंने खाद्य अधिकारी को संबंधित घर में राषन पहुंचाने, चिन्हित घरो को सेनेटाईज करने, सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराने जैसे सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर में जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु की जा रहे उपायों की भी विस्तृत समीक्षा की।
980033 383368The vacation unique deals offered are believed as a selection of possibly the most preferred and therefore within your budget all more than the globe. Quite several hostels can be proudly located inside property which is accented who has striking seashores encouraging crystal-clear rivers, contingency of an Ocean. hotels compare rates 165001
497344 476255Aw, this was a actually nice post. In concept I wish to put in writing like this in addition ?taking time and actual effort to make an excellent post?nevertheless what can I say?I procrastinate alot and by no means seem to get something done. 43610
176651 284761Some genuinely nice stuff on this internet site , I enjoy it. 927425
60401 459666You ought to participate in a contest for probably the greatest blogs on the internet. I will recommend this web website! 160829
990336 649489I as well believe thence , perfectly pent post! . 551389
418140 121890I gotta bookmark this internet site it seems extremely valuable . 481229
916083 332938Actually good style and style and superb content material , absolutely nothing at all else we need : D. 527645