जगदलपुर। बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने पर उनका समय पर ईलाज सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम मारडूम दरभा विकासखण्ड के ग्राम कोयनार एवं बस्तर विकासखण्ड के ग्राम सोनारपाल में आज 15 अप्रैल को सुबह 10ः30 बजे माॅकड्रील किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागो के अलावा ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित कर माॅकड्रील को सफल बनाने हेतु जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने कहा कि बस्तर जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण करने हेतु सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि कल ग्रामीण क्षेत्रों के तीन गांवों में किए जाने वाले माॅकड्रील में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के समुचित ईलाज की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं एवं इस दौरान बरतें जाने वाले सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने बस्तर जिले में इस महामारी की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु जिले के ग्रामीणों एवं आम नागरिको से कल किए जाने वाले माॅकड्रील को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि माॅकड्रील से ग्रामीणों एवं आम नागरिकों को बिल्कुल भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, यह प्रशासकीय प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
725530 273052There is noticeably a bundle comprehend this. I suppose you created specific nice points in functions also. 788424
521155 345865This write-up is dedicated to all those who know what is billiard table; to all those who do not know what is pool table; to all those who want to know what is billiards; 111269
20087 383899I like this site really much so much superb information. 132598
977614 620615Its excellent as your other posts : D, regards for posting . 8650