मजदूरों का हाल-चाल जानने क्वॉरंटाइन केन्द्र पहुंचे बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप

बस्तर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप मजदूरों का हाल-चाल जानने भानपुरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में बनी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। जहां क्वॉरंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल पूछकर वास्तविक वस्तुस्थिति का उन्होंने जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों के भोजन, पेयजल, रहने-सोने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण, लाने-ले-जाने जैसे प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से जारी व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली। इस वक्त सेंटर में 157 प्रवासी मजदूर होना बताया गया। साथ ही श्री कश्यप ने मजदूरों को भरोसा दिलाया की हम सदा आपके साथ हैं। जब आप लोग 14 दिन का क्वॉरंटाइन कोर्स पूरा करेंगे, तो हम सब मिलकर आप लोगों को अपने-अपने घर पहुंचाने प्रदेश सरकार से आह्वान करेंगे।
क्वॉरंटाइन केन्द्र पहुंचने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, सरपंच भानपुरी मुंगई बघेल, बोड़नपाल -02 सरपंच कांता कश्यप व केंद्र प्रभारी मौजूद थे।