एबीवीपी ने चलाया कोरोना से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, मास्क वितरण कर लोगों से समाजिक दूरी बरतने की अपील

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोहण्डीगुड़ा इकाई के कार्यकर्त्ताओ ने सेवा कार्य के माध्यम से क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मास्क बांटकर कोरोना महामारी से बचने के उपाय और सैनेटाइजर इस्तेमाल करने का तरीका, बार-बार साबुन से हाथ धोने को जरूरी बताकर लोगों को सावधानी बरतने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु आग्रह किया।

जनजागरूकता की कड़ी में अभाविप व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्रों ने कोरोना से बचने संबंधी जानकारियों को लेकर वॉल राइटिंग भी की। इस दौरान अभाविप के दशरथ ठाकुर, तिलक, हिराबती, हेमबती, देवचँद, अरकीत सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!