रोजगार दिवस मनाया मनरेगा श्रमिकों ने, मनरेगा कार्य में 41 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला रोजगार

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजनांतर्गत बस्तर जिले के सातों विकासखण्ड के 372 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत् 1658 कार्य चल रहे हैं। जिसमें सक्रिय रूप से 76 हजार 931 जाॅब कार्ड धारक है। एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार 41 हजार 855 मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहे हैं। सर्वाधिक कार्यरत् मजदूर प्रतिशत के आधार पर बास्तानार विकासखण्ड है।

जिले में मनरेगा के तहत् कार्य करने वाले श्रमिकों द्वारा रोजगार दिवस (07 जून) मनाया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाकर जॉब कार्डधारियों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्रामीणों की अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने कहा गया। रोजगार दिवस आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में रोजगार प्राप्त करने के लिए मांगपत्र भी भरकर दिए। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कार्य स्थल पर हाथ धुलाई हेतु पानी और साबुन सेनेटाईजर का उपयोग करने का शपथ भी लिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!