

Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने शहर के मध्य किए जा रहे विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में नगर निगम के द्वारा जिला न्यायालय चौक से बोधघाट थाना तक 2.45 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के काम में पाईप लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस चौड़ीकरण कार्य की लागत करीब 15 करोड़ 93 लाख रूपए की है।
इसी प्रकार दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी गेस्ट हाउस के मध्य 3.25 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ीकरण (लागत 23 करोड़ 17 लाख 62 हजार) कार्य को पाईप लाइन शिफ्टिंग के साथ ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री बंसल ने जिले का प्रभार लेते ही शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।