जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें तहसील दरभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरभा खासपारा के 01 निवासी का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम दरभा खासपारा के आसपास वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कांटेक्ट एवं सैंपल आदि की कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन में कार्रवाई हेतु केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकेटिंग पुलिस थाना परपा एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भ/स) दरभा जिला बस्तर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सैनेटाईजर व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा, एक्टिव शरीर लॉन्च स्वास्थ्य टीम को एस ओ पी अनुसार दवा मास्क की आदि उपलब्ध कराना एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और कंटेनमेंट जोन के पर्यवेक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल को नियुक्त किया गया है।
610974 817121Howdy! Do you know if they make any plugins to safeguard against hackers? Im kinda paranoid about losing everything Ive worked hard on. Any suggestions? 849196
453325 589009You completed certain good points there. I did looking on the topic matter and located most persons will go together together with your weblog 445878