शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा
जगदलपुर। कोरोना काल में स्कूली बच्चों को निर्बाध रूप से शिक्षा मुहैय्या कराने हेतु युनिसेफ द्वारा शुरू किए गए ’सीख’ कार्यक्रम के जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में बेहतरीन सफलता को देखते हुए इसे बस्तर जिले के सभी विकासखण्डों में लागू किया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल आज 9 जुलाई को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा-दिक्षा की समुचित व्यवस्था के अन्तर्गत सीख कार्यक्रम के अलावा पढ़ई तुंहर दुवार, युवा उदय आदि विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सीख कार्यक्रम की लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में अपार सफलता की सराहना भी की। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री अशोक पांड़े सहित जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सीख कार्यक्रम को जिले के सभी सात विकासखण्डों में लागू करने हेतु वालंटियरों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने वालंटियरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि सीख कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक गांव के अशिक्षित महिला एंव पूरूषों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने कहा सीख कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। उन्होंने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को आॅनलाईन एवं आॅफलाईन दोनों पद्धति से शिक्षा प्रदान कराने को कहा। कलेक्टर इस कार्य में पंचायत एवं अन्य संबंधित विभागों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत यूनिसेफ के द्वारा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एंव शुक्रवार को छोटे-छोटे वीडियों बनाकर बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाता है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग तथा हाथ धुलाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप कराने को कहा। श्री बंसल ने युवा उदय कार्यक्रम को सुचारू रूप से जारी रखने हेतु वालंटियरों की नियुक्ति संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कम्युनिटी रेडियो कार्यक्रम को भी सभी स्थानों पर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु टीम वर्ग के साथ काम करने तथा पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा है।
I really enjoy the blog post.Thanks Again. Keep writing.
Looking forward to reading more. Great article post.Much thanks again.
오산출장마사지
한국야동
I just wanted to take a moment to say how much I appreciate your blog posts. They’re always well-written, informative, and keep me coming back for more. Keep up the great work!
This is such an important reminder and one that I needed to hear today Thank you for always providing timely and relevant content
This post was exactly what I needed to read today Your words have provided me with much-needed clarity and reassurance
Your positivity and optimism are contagious It’s impossible to read your blog without feeling uplifted and inspired Keep up the amazing work
I am blown away by the depth and detail in your posts Keep up the excellent work and thank you for sharing your knowledge with us
I value the post.Really thank you! Want more.
We recommend exploring the best quotes collections: Loved Ones Quotes From Great People