जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें तहसील लोहण्डीगुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़िया के 01 निवासी, जगदलपुर तहसील आड़वाल के 05 मरीज और बस्तर तहसील के अंतर्गत ग्राम करंदोला प.ह.नं. 8 में 01 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कोरोन्टाईन सेंटर शासकीय आईटीआई बालक छात्रावास ग्राम गढ़िया केे सीआरपीएफ कोरोन्टाईन सेंटर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ बालक छात्रावास आड़ावाल और संबंधित व्यक्ति परवेज खान के मकान के चारो और वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कांटेक्ट एवं सैंपल आदि की कार्रवाई की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में कार्रवाई हेतु केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकैटिंग (लोहण्डीगुड़ा), आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था (ग्राम पंचायत गढ़िया), एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं वायो मेडिकल अपषिष्ट प्रबंध्न (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कंटेन्टमेंट जोन के प्र्यवेक्षक हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त किया गया है।
283130 723773Some genuinely valuable information in there. Why not hold some sort of contest for your readers? 284688
670317 698229As I website owner I feel the articles here is rattling superb , thanks for your efforts. 943578
520965 813235Good day very cool website!!Guy .. Excellent .. Superb. 719560