‘इंद्रावती बचाओ अभियान’ एवं ‘राजस्व पटवारी संघ’ का आज संयुक्त पौधरोपण

Ro. No. :- 13171/10


जगदलपुर। आज इंद्रावती बचाओ अभियान एवं राजस्व पटवारी संघ द्वारा जिला पटवारी संघ कार्यालय के प्रांगण में संयुक्त पौधरोपण किया गया। जिला राजस्व पटवारी संघ कार्यालय में फलदार पौधे आम,अमरूद,बेर, सीताफल,आंवला, नीम सहित मौलश्री के 37 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार जगदलपुर मधुकर सिरमौर ने बताया कि पर्यावरण को बचाने शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है और अलग अलग स्थानों में पौध रोपण किया जा रहा है।

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष तेज प्रकाश पांडे ने भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौध रोपण किये जाने को आवश्यक बताया और कहा कि सभी व्यक्ति को कम से कम एक पौधा का रोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए और और उसकी देखभाल भी करना चाहिए। इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य संपत झा ने कहा कि समिति वृक्षारोपण को एक अभियान बनाना चाहते है ताकि हर कोई अलग अलग अवसर पर वृक्षारोपण करे।साथ ही पर्यावरण को लेकर लोग जागरूक करना भी आवश्यक है।

पौधरोपण के अवसर पर पटवारी संघ अध्यक्ष टी पी पांडे सहित जिले के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे। इनके अलावा इंद्रावती बचाओ अभियान से किशोर पारख, सम्पत झा, रत्नेश बेंजामिन, गाजिया अंजुम लक्ष्मी कश्यप, रानू शुक्ला, श्रीमती पी. ज्योति, श्रीमती शैल दूबे, श्रीमती अंजलि तिवारी, जय श्री राव, गायत्री आचार्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे। जहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा पौधों की सुरक्षा, संरक्षण की शपथ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!