भैरमगढ़ के कोतरापाल ग्राम के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक ध्वस्त, पुलिस बल पर हमले व तोड़फोड़ में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर। बस्तर रेंज मे चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में दिनांक 25.07.2020 को थाना बासागुड़ा से जिला बल, केरिपु 168वी एवं 204 कोबरा कैम्प पेगड़ापल्ली का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर पेगड़ापल्ली, कोरसागुड़ा, बुड़गीचेरू की ओर रवाना हुये थे।

अभियान के दौरान बुड़गीचेरू से पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुये 01 संदिग्ध को पकड़ा गया। जिससे बारिकी से पूछताछ पर अपना नाम मुचाकी कोसा पिता मुचाकी देवा जाति मुरिया उम्र 35 वर्ष साकिन बुड़गीचेरू थाना बासागुड़ा(मिलिशिया सदस्य) होना बताया। जो पुलिस पार्टी की रेकी करने आया हुआ था। पुलिस पार्टी के द्वारा देखे जाने से भागने का प्रयास करते हुये पकड़ा गया। पकड़ा गया माओवादी दिनांक 08.12.2019 को थाना बासागुड़ा अन्तर्गत सुनिल पोस्ट पर हमला करने की घटना में शामिल था। जो घटना का नामजद आरोपी है। इसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट भी लंबित था।

इसी प्रकार थाना नेलसनार से दिनांक 26.7.2020 को जिला बल एवं कैम्प कोडोली 19/ए समवाय छसबल की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर तालनार, मुण्डेर की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मुण्डेर से 01 माओवादी को पकड़ने में सफलता मिली । पकड़ा गया माओवादी रघु माड़वी पिता छन्नु माड़वी उम्र 48 वर्ष साकिन मुण्डेर थाना नेलसनार जिला बीजापुर (जन मिलिशिया सदस्य) है। जो थाना नेलसनार अंतर्गत दिनांक 08.10.2008 को ग्राम मुण्डेर गायतापारा मे निर्मित छात्रावास भवन में तोड़फोड़ की घटना में शामिल था। जिसके विरूद्ध चालान न्यायालय में पेश किया गया था एवं थाना में 01 स्थाई वारंट भी लंबित था। पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थानें में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

साथ ही दिनांक 25.7.2020 को थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के हमराह डीआरजी का बल माओवादी अभियान पर पोटेनार, माटवाड़ा, कोतरापाल की ओर रवाना हुये थे। अभियान के द्वारा पुलिस बल द्वारा कोतरापाल के जंगल में माओवादियों के द्वारा बनाये गये ये स्मरक को ध्वस्त किया गया। माओवादियों के द्वारा शहीदी सप्ताह के लिये उक्त स्मरक बनाये गये थे एवं स्मारक के समीप ही मंच का निर्माण भी किया गया था।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

13 thoughts on “भैरमगढ़ के कोतरापाल ग्राम के जंगल में निर्मित माओवादी स्मारक ध्वस्त, पुलिस बल पर हमले व तोड़फोड़ में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार

  1. 520223 910795Hmm is anyone else having problems with the images on this weblog loading? Im trying to figure out if its a dilemma on my end or if its the blog. Any responses would be greatly appreciated. 577033

  2. 157060 343061You created some decent points there. I looked more than the internet for your problem and discovered most people will go along with together together with your web site. 793677

  3. 901097 4830Hey there guys, newbie here. Ive lurked about here for just a little even though and thought Id take part in! Looks like youve got quite a excellent place here 828426

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!