बस्तर, चित्रकोट, केशलूर के क्वारेंटाईन सेंटर, जगदलपुर शहर के नयामुण्डा, रेलवे काॅलोनी, पथरागुड़ा और आड़ावाल नयापारा क्षेत्र के वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट ज़ोन घोषित

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें आईटीआई केशलूर क्वारेंटाईन सेंटर से 14 मरीज, ग्राम चित्रकोट के डीएव्ही स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर से 03 मरीज, ग्राम बस्तर के कस्तुरबा गांधी बालिका आश्रम क्वारेंटाईन सेंटर से 01 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जगदलपुर शहर के नयामुण्डा मालवीय वार्ड में 01 मरीज, रेलवे काॅलोनी में 01 मरीज, पथरागुड़ा पारा में 01 मरीज और आड़ावाल नयापारा से 03 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कांटेक्ट एवं सैंपल आदि की कार्रवाई की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में कार्रवाई हेतु केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु बैरिकैटिंग हेतु संबंधित थाना/कोतवाली, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिक निगम, एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराना एवं वायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खंड/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कंटेन्टमेंट जोन के पर्यवेक्षक हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) को नियुक्त किया गया है।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!