

Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित उसूर ब्लॉक में 12-13/08/2020 के दरम्यानी रात को अज्ञात माओवादियों के द्वारा आवापल्ली-बासागुड़ा के मध्य मार्ग को खोदकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया था।
जिसके बाद सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आवापल्ली विनोद मिंज व थाना आवापल्ली एवं कैम्प तिमापुर, आवापल्ली केरिपु 168 की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के साथ मार्ग को मरम्मत कराया गया एवं आम जन के लिये आवागमन बहाल किया गया।