बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, बस्तर में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने सभी मैदानी अमलों को अलर्ट रहने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

राहत शिविर के व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दिए दायित्व

जगदलपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से इन्द्रावती नदी में जल स्तर बढ़ने से नदी तट के डूबान क्षेत्रों में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी मैदानी अमलों को अलर्ट रहने के निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने दिए। कलेक्टर श्री बंसल गुरुवार को समय-सीमा और कोरोना टास्क समिति की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि इन्द्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने अनुभाग में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत कर तुरंत सूचना प्राप्त करें। साथ ही मैदानी अमलों, आरआई, पटवारी को अलर्ट मोड में रखें। सभी जनपद सीईओ राहत शिविर स्थलो का निरीक्षण करवाकर राहत स्थल में पेयजल, खाद्यान, जलाऊ लकड़ी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति करवा लेवे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को राहत शिविरों में भी स्वास्थ्य सेवाओं हेतु दल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, वनमण्डलाधिकारी सुश्री एस मण्ड़ावी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, आईएफएस श्री तेजस सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने डूबान क्षेत्र के लोगों को राहत शिविर में रखने कहा है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र के डूबान वाले स्थानों के जर्जर मकान वाले रहवासियों को हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सभी वार्डों में निगम के अमलों को तैनात कर जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। बैठक में नगर सेना के अधिकारी से बाढ़ राहत आपदा हेतु तैयारियों की जानकारी लेकर नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु रेडक्रास संस्था और युवोदय के वालिंटियर को तैयार रखने को कहा गया है।

बैठक में कलेक्टर ने कोरोना के मरीजों की शिफ्टिंग, होम आईसोलेशन की व्यवस्था, कोरोना टेस्ट की जानकारी सीएमएचओ से लिए और कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री बंसल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के उपरांत सील करने की कार्यवाही तुरंत किया जाए और कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई को सुनिश्चित किया जाए। बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए तथा विभागीय समन्वय के चर्चा में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए सीएफआर, सीएफआरआर, आईएफआर हेतु ग्राम सभा का आयोजन करने कहा गया। इस ग्राम सभा में जिले के ईको टूरिज्म के विकास संबंध में चर्चा करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए हैं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा

बैठक के उपरांत कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा और अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने इन्द्रावती नदी पर बने पुराने पुल में बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करने पहुंचे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!