छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

बीजापुर जिले में नक्सल आतंक चरम पर, एएसआई के बाद अब फॉरेस्ट रेंजर की अपहरणकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से की निर्मम हत्या

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले में नक्सलियाें की दहशत चरम पर है। पिछले कुछ दिनों से भैरमगढ़ क्षेत्र में सक्रिय नक्सली लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही नक्सलियों ने एक एएसआई की अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी। वारदातों की कड़ी में आज नक्सलियों ने भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर की अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ रथराम पटेल आज दोपहर मजदूरी भुगतान के लिए कोंडरोंजी गए हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया, फिर कोडरोंजी गांव के बीचों-बीच स्कूल के पास धारदार हथियार से उनके शरीर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। रेंजर रथराम मूल रूप से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत गांव कुम्हारी के रहने वाले थे। वर्तमान में अपने परिवार के साथ भैरमगढ़ में ही रह रहे थे।

रेंजर की हत्या की सूचना के बाद एसपी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर पहुंचे। जहां से रेंजर रथराम पटेल के शव को वापस लाया जा रहा है। बता दें नक्सलियों ने धारदार हथियारों से रेंजर रथराम पटेल के शरीर पर कई बार वार किया है। जिससे रेंजर की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।


आज की यह घटना पुनः एक बार माओवादियों के विकास विरोधी एवं गैर मानवीय चेहरा को उजागर कर रख दिया है। जनहित में काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों एवं निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर हमला करने वाला नक्सली और मिलिशिया कैडर बक्शा नहीं जाएगा।

सुंदरराज पी.
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर


बड़ा सवाल है कि बार-बार नक्सलियों द्वारा हत्या की वारदातों को अंजाम देने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम क्यूं नहीं उठाया जा रहा है? कहीं न कहीं कोई चूक ज़रूर हो रही है, जिससे कि नक्सलियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

देखें घटनास्थल का वीडियो…

Back to top button
error: Content is protected !!