छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 40 ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी

Ro. No. :- 13220/18

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रंथपाल के कुल 56 पदों के विरूद्ध 40 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई है। लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के तहत  ग्रंथ पाल की 56 पदों पर भर्ती के लिए 26 नवम्बर 2019 को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जसमें 235 अभ्यर्थी शामिल हुए।



ऑनलाईन परीक्षा में विज्ञापित पदों का तीन गुना अर्थात 168 अभ्यर्थियों को वर्गवार, उपवर्गवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकित किया जाना था, किन्तु पात्र अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण 86 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक लिया गया। उपरोक्त पदों से संबंधित चयन सूची, अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in  पर जारी कर दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!