जगदलपुर। पुलिस थाना कोतवाली जगदलपुर के द्वारा कुछ समय पूर्व शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुये सामानों को तीन आरोपियों से बरामद करने में सफलता हासिल की है। कुछ समय पूर्व में शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी के रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में ठीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा लगातार क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुये कुछ संदेहियों को चिन्हांकित कर संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया जिनमें संदेही अनमोल वासनिक उर्फ हाडा, आदर्श उर्फ आनंद एवं अभय मसीह से बारिकी से पुछताछ पर बताये कि कुछ दिन पूर्व तीनों संदेहियों के द्वारा धरमपुरा में सुने मकान में घुसकर घर अंदर रखे एलईडी, हाथ घड़ी, कांसा और चांदी से निर्मित भगवान की मुर्तियों, चांदी के सिक्के चोरी करना साथ ही अवंतिका कालोनी के मकान से टीव्ही. कैमरा, बर्तन आदि सामान को चोरी करना तथा परपा क्षेत्र से नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया कि उक्त संदेहियों के निशानदेही पर 02 नग एलईडी, 03 चांदी के सिक्के, 05 नग घडिया, 01 मंगलसूत्र, खंजर एवं घटना कारित मोटर सायकल क्रमांक-C.G.17.KT6812 को मामले में जप्त किया गया है जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 2,30,000 रूपये है।
मामले में तीनों आरोपी 1. अनमोल वासनिक उर्फ हाड़ा पिता किशोर वासनिक नि कालीपुर अटल आवास 2. आदर्श उर्फ आनंद पिता कमलोचन नाग निवासी मेटगुडा जवाहर नगर वार्ड 3. अभय मसीह पिता शांत मसीह निवासी गंगामुण्डा जगदलपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपियों के गिरफ्तारी एवं संपत्ति जप्ती में थाना कोतवाली के उनि. होरीलाल नाविक, आर.क्र. 1067 बबलू ठाकोर, आर.क्र. 1123 गायत्री प्रसाद तारम, आर.क्र. 1129 भुपेन्द्र नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।