कमिश्नर अचानक पहुँचे नारायणपुर कन्या-स्कूल, बच्चियों से पूछे गणित-अंग्रेजी के सवाल, बच्चियों के लिए खेल सामग्रियाँ करायी उपलब्ध

नारायणपुर। कमिश्नर धनंजय देवांगन आज अपने पहले नारायणपुर प्रवास पर अचानक गरांजी स्थित 500 सीटर कन्या छात्रावास पहुँचें। उन्होंने छात्रावास का जायजा लिया। कमिश्नर का बालिकाओं ने गुलदस्ता भेंटकर अत्मीय स्वागत किया। उन्होंने बच्चियों से उन्हें मिलने वाले सुबह के नाश्ता, भोजन आदि के बारे में पूछा। वहीं दर्ज छात्राओं की भी जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं से खेल गतिविधियों की भी जानकारी ली। बच्चियों ने बताया कि वह अन्य खेल के साथ फ़ुटबाल, वॉलीबॉल भी खेलती हैं।
छात्राओं ने बैंडमिंटन और टेबल टेनिस की कमिश्नर से प्रदाय करने की गुज़ारिश की। देवांगन ने माँग अनुसार खेल सामग्रियों में यह सामग्री जोड़ने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि अगर किसी प्रकार की तकलीफ हो, तो वे बिना डरे अपनी अधीक्षिका को अवश्य बतायें। कमिश्नर धनंजय देवांगन न गणित, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत आदि के सवाल बच्चों से पूछे, जिसका जवाब बच्चों ने बड़े ही उत्साह से दिया। कन्या छात्रावास की छात्रा कुमारी गुंजन कावड़े, तनुजा पोटाई और पूजा मंडावी ने 19 का पहाड़ा सुनाया। कमिश्नर ने इन बच्चों को शाबाशी दी। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ने की समझाईश दी।
इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, सीईओ जिला पंचायत अशोक चौबे, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एफ. टोप्पो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के एस मेसराम उपस्थित रहे।