अंजुमन ईस्लामिया कमेटी के आर्थिक अनियमितता मामले में फरार एक आरोपी गिरफ़्तार

जगदलपुर। थाना कोतवाली जगदलपुर में प्रार्थी मुख्य कार्यपालन अर्थकारी छ0ग0 राज्य बक्क रायपुर की ओर से अब्दुल वहाब खान पिता स्व0 अब्दुल हफीज खान निवासी सदर वार्ड बोर्ड के बर्खास्त अंजुमन ईस्लामिया कमेटी जगदलपुर के कार्यकारिणी के विरुद्ध 01.01.2011 से 04.10.2019 कमेटी में आर्थिक अनियमित्ता एवं छल कर कमेटी के 3,58,56,533/- रूपये के गबन करने की रिपोर्ट पर सदर शेख सलीम रजा व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 108/2020 धारा 406, 420, 467, 468, 471,212,34, 120-बी, भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली में उक्त अपराध धारा के नामजद फरार आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। दिनांक 09.11.2020 को थाना स्टाफ द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी मोहम्मद इसराइल हक पिता स्व0 मोहम्मद अब्दुल हक उम्र 62 नि0 नयापारा मोती गली जगदलपुर, थाना कोतवाली जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा पर गया। इसके पूर्व मामले के अन्य आरोपी शेख सद्दाम रजा, मोहम्मद इदरिश व मोहo अजीज उर्फ अज्जु निवासी जगदलपुर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। प्रकरण के अन्य आरोपी सलीम रजा, उताउर्रहमान खान, आरोपी जो अपराध घटित कर, गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने निवास स्थान से फरार हैं, जिनकी लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में तलाश जारी है।