बस्तर संभाग के सभी जिलों में 23 अगस्त को होगी ‘पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी’ की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश 22 अगस्त की शाम 6.30 बजे भाजपा कार्यालय में रखी जायेगी। अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 23 अगस्त की दोपहर 01.00 बजे भाजपा जिला कार्यालय से निकलेगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महादेव घाट में विसर्जित की जायेगी। Looking for the best breitling clone store? replica breitling is a good choice!

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष बैदुराम कश्यप ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय से दोपहर 01.00 बजे अस्थि कलश विसर्जन यात्रा निकलेगी। यहां से गुरूगोविंद सिंह चौक, अग्रसेन चौक, हनुमान मंदिर चौक, चांदनी चौक, पार्श्वनाथ चौक, गोलबाजार जयस्तंभ चौक, गुरूनानक चौक से दंतेश्वरी मंदिर के सामने से होकर सिरहासार चौक पहुंचेगी, सिरहासार चौक में दोपहर 02.30 बजे आम दर्शन हेतु अस्थि कलश को रखा जायेगा। यहां से बलीराम कश्यप चौक, Buy cheap perfect super clone Rolex watches at www.minervawatches.com site. We offer 1:1 Swiss movement fake Rolex with low price.पंचपथ से महादेव घाट पहुंचेगी। जहां पर पूरे सम्मान के साथ अस्थि विसर्जन किया जायेगा।

इसी तरह बस्तर संभाग के सभी जिले में अस्थि कलश विसर्जन यात्रा 23 अगस्त को निकाली जायेगी। बस्तर जिले में केदार कश्यप, सुकमा जिले में किरण देव, दंतेवाड़ा जिले में सांसद दिनेश कश्यप, कोण्डागांव जिले में लता उसेण्डी, बीजापुर जिले में महेश गागड़ा, नारायणपुर जिले में श्रीनिवास राव मद्दी, कांकेर जिले में सांसद विक्रम देव उसेण्डी को दायित्व सौंपा गया है।At https://www.aparadisiac.com Online Store Buy best luxury replica watches . Provide fashion luxury fake watches like rolex, panerai, tag heuer, omega with cheap price.

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!