बस्तर विकास के लिये केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से मिले पूर्व विधायक ‘बैदूराम कश्यप’, पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने सौंपा पत्र, होटल मैनेजमेंट संस्थान खोलने, दंतेवाड़ा को प्रसाद योजना में शामिल करने व विशाखापटनम से अरकू तक चलने वाली विस्टाडोम कोच को जगदलपुर तक बढ़ाने रखी माँग
जगदलपुर। भाजपा के पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी से भेंट कर उन्हें बस्तर अंचल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में…