रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एमएमआई रायपुर में इलाज के लिए भर्ती श्री दीपक कर्मा के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने विधायक श्रीमती देवती कर्मा और एमएमआई के चिकित्सकों से दूरभाष पर चर्चा कर श्री दीपक कर्मा के इलाज और स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्री दीपक कर्मा के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बता दें कि कांग्रेसी नेता दीपक कर्मा के रायपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती होने की खबर ने उनके शुभचिंतकों की बैचेनी बढ़ा दी है। दंतेवाड़ा सहित पूरा प्रदेश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। नगरपालिका के अध्यक्ष पद से लेकर अनेक दायित्व कुशलता से निभाने वाले, सबको साथ लेकर चलने, राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय लेने की उनकी प्रवृति के लोग कायल हैं, यही कारण हैं कि आज कई लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!