बस्तर आईजी, कलेक्टर व एसपी पहुंचे चेकिंग पॉईंटस्, संभाग के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही 24X7 सघन नाकाबंदी कार्यवाही

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के पिक समय पर विगत लगभग 01 महीने से दूसरी लहर की परिस्थितियों को देखते हुये बस्तर संभाग अंतर्गत महामारी संक्रमण रोकथाम की दिशा में पुलिस व सुरक्षाबल, स्थानीय जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन क्रियान्वयन के संबंध में शासन व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप बस्तर संभाग अंतर्गत जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा समर्पित होकर किए जा रहे कार्यों को क्षेत्रवासियों की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है।

बाहर प्रदेश से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य/कोरोना परीक्षण हेतु बस्तर संभाग की समस्त अंतर्राज्यीय प्रवेशद्वार में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आज पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी., कलेक्टर बस्तर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक, बस्तर दीपक झा द्वारा जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की चेकिंग हेतु बनाई गई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा रेलमार्ग, सड़क मार्ग एवं हवाई मार्ग से बस्तर संभाग अंतर्गत प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य और कोरोना परीक्षण किये जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ-साथ सेवा में तैनात अधिकारी-कर्मचारी एवं वॉलंटियर्स को भी कोरोना संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक सावधानी बरतने के लिए पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा समझाईश दी गयी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!