ब्लेड मार गिरफ्तार, ससुर की हत्या करने वाले दामाद को बारह घंटे में परपा पुलिस ने पहुंचाया सलाख़ों के पीछे

जगदलपुर। शहर की सीमा से लगे बिरिंगपाल के जंगल मे हुई हत्या की गुत्थी को परपा पुलिस ने 12 घंटे से कम समय मे ही सुलझा लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक का दामाद है उसने अपने साथी के साथ मिलकर सर्जिकल ब्लेड से हत्या कर दी और फरार हो गया।


परपा थाना प्रभारी बी. आर. नाग ने बताया, सूचना मिली थी कि बिरिंगपाल पुजारी पारा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। आसपास खून के छींटे पड़े है। जिसके बाद तत्काल एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के लोगो से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक दो व्यक्तियों के साथ शराब पीने लखेश्वर कश्यप के घर आया था। जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का दामाद शेर सिंग कुमरे उर्फ शिवा और जग्गा सिंग के साथ शराब पीने आया था, तीनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद मृतक घासीराम का विवाद अपने दामाद शेर सिंग कुमरे के साथ होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि शेरसिंग ने अपने साथी जग्गा के साथ मिलकर घासीराम की सर्जिकल ब्लेड से हत्या कर दी।


साथ ही पूछताछ में पता चला कि मृतक घासीराम की बेटी जागेश्वरी को दो माह पूर्व भगा कर लाया था। जिसके कारण आये दिन शेर सिंग और घासीराम में विवाद होता रहता था। यही विवाद इनकी हत्या का कारण बनी। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!